Friday, December 21, 2018

विशव का सबसे महंगा फोन, इस फोन की कीमत 40 डॉलर है।

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग फोन लेने से पहले फोन के फीचर्स और अपनी बजट के अनुसार फोन खरीदते है। लेकिन कुछ ऐसे भी फोन है जिसे आम आदमी कभी नहीं खरीद सकता। आज हम आपको विश्व के सबसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में बताएगें,आइए तो ते है इन फ़ोन्स के बारे में

IPhone Princess Plus


दोस्तों आपने एप्पल कंपनी के बारे में सुना ही होगा। यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं। इस कंपनी के फोन बहुत महंगे होते हैं। एप्पल के IPhone Princess Plus ओरिजनल फोन को गोल्ड और 318 डायमण्ड से बनाया गया है, जिनका वजन 16.5 से 17.75 कैरेट है। और इस फोन की कीमत 176,400 डॉलर है। 

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond


नीता अम्बानी के इस फोन में 24 कैरेट का गोल्ड और सबसे महंगे डायमण्ड से सुसज्जित किया गया है। जिसको सुरक्षित रकने के लिए प्लेटिनम की कोटिंग भी की दि गई है। और ये विश्व का सबसे महंगा फोन है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है।




Goldvish Le Milli


इस फोन का डिजाइन बेहद ही खूबसुरत हैं इस फोन में वाइट गोल्ड और डायमण्ड लगे हुए है। और इस फोन की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर है।

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates