Friday, December 21, 2018

विश्‍व का सबसे छोटा मोबाइल की कीमत

7
दुनियां में आजकल टेक्‍नोलॉजी के बगैर कुछ भी संभव नही है, टेक्‍नोलॉजी के मामले में जापान और चाइना का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन धीरे-धीरे भारत भी इसी श्रेणी में शामिल होता जा रहा है।


आजकल कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लांच कर यूजर्स को लुभा रहीं है। क्‍योंकि इनमें हर बार कुछ न कुछ नये फीचर जोड़ दिये जाते हैं। आपको बतादें कि भारत की एक कंपनी zanco tiny t1 ने अब तक का सबसे छोटा फोन लांच किया है जो सबसे छोटी ऊंगली के साइज का है।

फीचर्स-


इस फोन के अंदर 32 एमबी रैम के साथ ही 32 MB इंटरर्नल स्‍टोरेज दी गई है। फोन का स्‍क्रीन फुल HD है और इसकी स्‍क्रीन का साइज 0.49 है। यह फोन सिर्फ 2 जी नेटवर्क को ही सपोर्ट करेंगा।





कीमत-


इस फोन की कीमत 40 डॉलर है, मतलब कीमत 2500 रूपये है। यदि आप भी इस फोन का खरीदना चाहते हैं तो अलीएक्‍सप्रेस नामक बेबसाइट से खरीद सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates