रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 - रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,39,040 रूपये के आसपास है, 346 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो की 19.8 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है, इस बाइक के 2 वेरिएंट और 8 कलर मौजूद हैं.
यामाहा वाइजेडएफ आर 15 वी 3 - दूसरे नंबर पर रही है यामाहा वाइजेडएफ आर 15 वी 3, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,27,000 रूपये के आसपास है और इसमें 155 सीसी का इंजन लगा हुआ है, हाल ही में यह बाइक लॉन्च हुई थी, यामाहा वाइजेडएफ आर 15 वी 3 बाइक के 2 वेरिएंट और 3 कलर उपलब्ध हैं.
बजाज पल्सर 150 - तीसरे नंबर पर है बजाज पल्सर 150, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 65,446 रूपये के आसपास है, इसमें 149 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो की 45 किमी/ली तक का माइलेज देता है, इस बाइक के 4 वेरिएंट और 11 कलर उपलब्ध हैं.
जावा 42 - जावा 42 बाइक नवंबर 2018 में ही लॉन्च हुई है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,55,000 रूपये के आसपास है, इसमें 293 सीसी का इंजन लगा हुआ है और इस बाइक का 1 वेरिएंट और 6 कलर उपलब्ध हैं.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 - टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77,098 रूपये के आसपास है, इसमें 160 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो की 50 किमी/ली तक का माइलेज देता है, इस बाइक के 6 वेरिएंट और 7 कलर उपलब्ध हैं.
No comments:
Post a Comment