Tuesday, November 27, 2018

Honor का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स


हॉनर के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर मैजिक 2 के बारे में जिसे 31 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च किया गया था और इस उस से ही स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई थी। चाइना में इस स्मार्टफोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही हैं। हालांकि भारत मे इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी काफी समय हैं। सूत्रों की मानें तो यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने में भारत मे लॉन्च हो सकता हैं। आपको बता दे कि यह हॉनर का पहला 5जी स्मार्टफोन हैं। इसके अलावा इसमे आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता हैं। तो चलिए इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते है।
Honor Magic 2 के स्पेसिफिकेशन:


फोन में आपको 6.39 इंच की क्यूएचडी प्लस एमोएलीडी डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 का हैं। इसके अलावा 8 जीबी की रैम ओर 512 जीबी की रोम दी गयी हैं। फोन में 2.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता हैं जो हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट पर रन करता हैं।


फोटोग्राफी के लिए 16+24+16 मेगापिक्सल का ट्रीपल कैमरा मिल जाता हैं। तो वही सेल्फी के लिए 16+20+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 3,400mAh की बैटरी दी गयी हैं। जो क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता हैं।


कीमत:
6/128GB वाले वेरियंट की कीमत: 40,000 रुपये हैं।
8/128GB वाले वेरियंट की कीमत: 45,600 रुपए हैं।
8/256GB वाले वेरियंट की कीमत: 50,900 रुपए हैं।
8/512GB वाले वेरियंट की कीमत: 61,500 रुपए हैं।

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates