Monday, November 26, 2018

सबकी नींद उड़ाने आ गया 5G स्मार्टफ़ोन, जानें कीमत और फीचर


दोस्तों चीन की कंपनी शाओमी ने 5G वाला अपना सबसे दमदार स्मार्टफ़ोन चीन में लाॅन्च कर दिया है इसका नाम है Mi Mix 3 यह विश्व की पहली फोन है जिसमें आपको 5जी मिलता है साथ ही इसमें 10 जीबी रैम और स्लाइडर कैमरा मिलेगा। यह फोन ओप्पो फाइंड एक्स के साथ होगा कड़ी टक्कर हो सकता है। इसका 10 जीबी रैम बर्जन की कीमत 52,700 रुपये रखी गई है। चलिए अब स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं।

⚫रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
Mi Mix 3 में पावर फुल 6,8,10 जीबी रैम के साथ 128,256 जीबी स्टोरेज दिया है साथ ही इसमें सबसे लेटेस्ट हाई स्पीड वाला प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मिलेगा।
⚫डिस्प्ले और बैटरी
हैंडसेट में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। शाओमी का दावा है कि स्मार्टफोन में 95% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में बैटरी 3850 एमएएच की है।


⚫कैमरा
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में कुल चार कैमरे दिए गए हैं। फोन में रियर पर 12+12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जिनमें एक वाइड ऐंगल और एक टेलिफोटो लेंस शामिल हैं। आगे की तरफ, यूजर्स को 24 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates