Tuesday, November 27, 2018

शाओमी के इस स्मार्टफोन में है, 24+24 MP कैमरा, 5G फोन, 10GB रैम और भी बहुत कुछ


जिस तरीके से जियो ने आते ही मार्केट में इंटरनेट को सस्ता कर दिया, उसी तरीके से जब से शाओमी मार्केट में आई है तब से इसने स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है। हाल ही में एक लीक के अनुसार, शाओमी फिर से अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसका नाम Mi Mix 3 है।


बताया जा रहा है कि शाओमी 25 अक्टूबर को Mi Mix 3 फोन लॉन्च करेगा। लीक वेबसाइट्स नेम स्मार्टफोन के फीचर्स पर से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। बता दे कि इस स्मार्टफोन में 24+24 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।


इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 10GB की रैम हो सकती है इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 5G मॉडल को भी सपोर्ट करेगा। लिक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में स्लाइडिंग कैमरा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। दोस्ती इतनी फीचर्स जानने के बाद आपको क्या लगता है इस फोन की कीमत कितनी होनी चाहिए कमेंट कर राए अवश्य दें।



No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates